गाजीपुर।विद्युत मजदूर पंचायत शाखा गाजीपुर के तत्वाधान में मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर होने वाले बाइक जुलुस की रूप रेखा तैयार की गयी।
विद्युत कर्मियों ने शिकागो के उन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने काम के घण्टे तय कराने को लेकर जुल्मी हुकुमत का शिकार हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए निर्भय नारायण सिंह प्रदेश अति0महामंत्री ने बताया कि वर्ष 1886 में काम के घण्टे तय कराने को लेकर मजदूरों और हुकुमत के बीच गोली-बारी के दौरान शहीद उन मजदूरों को नमन करते हुए श्रद्धाजलि दिया। श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 1886 से वर्ष 2019 के बीच में गोरे अंग्रेज तो चले गये लेकिन काले अंग्रेज आज भी मजदूरों का शोषण अनवरत जारी किये हुए है। इस क्रम मंे उन्होंने बताया कि बिजली के दिहाड़ी मजदूरों (अनुबन्ध श्रमिकों) को आज भी काम के घण्टे तय नहीं हैं उनसे विभागीय अधिकारी और ठेकेदार तय समय से अधिक काम लेते है लेकिन उन्हें आज भी 6 महिने से 2 वर्ष तक भुगतान नहीं किया जाना इस बात द्योतक है कि उनका शोषण बिजली विभाग में किस तरह जारी है अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्री सिंह ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि दिहाड़ी मजदूरों (अनुबन्ध श्रमिकों) को अविलम्ब माह अप्रैल 2019 तक का भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करे जिससे अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर दिहाड़ी मजदूरों (अनुबन्ध श्रमिकों) को न्याय मिल सके एवं उनका परिवार भुखमरी का शिकार होने से बच सके। इस दौरान विजय शंकर राय, अरविन्द कुशवाहा, अजय विश्वकर्मा, मुनेन्द्र कुमार गौरव, विष्णु राय, शशिकान्त कुशवाहा, शशिकान्त मौर्या, संजय यादव, प्रवीन सिंह, भानू कुशवाहा, पप्पू चैबे, शिवराम सिंह, पवन कुमार, आर्दश सिंह, अजीत मोहन पाण्डेय, विश्वाजीत सिंह , हिमांशु कुमार , प्रदीप कुमार, अमित सिंह, पिताम्बर सिंह कुशवाहा, अशोक यादव, अमित कुमार सिंह, नईम, बद्री, सुरेश, प्रभन्श, हिरामन, समेत सैकड़ों विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।