अर्लि चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन योजना के तहत 5 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू

अर्लि चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन योजना के तहत 5 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू

ग़ाज़ीपुर।आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्लि चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशनयोजना के तहत 3 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा जो बिना बैग व बिना किताब के होनी है।

जिसके लिए विभाग प्रत्येक ब्लाक में 5 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जिसके लिए प्रशिक्षण की तिथि 11 से 15 नवंबर तक तय की गई थी लेकिन कुछ कारणों से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 नवंबर से ही शुरू कर दी गई । जिसमें प्रथम चरण में सदर तहसील के 25 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रशिक्षण छावनी लाइन आंगनबाड़ी केंद्र पर संपन्न किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने परिचय सत्र के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया ।इस दौरान उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के अन्तर्गत सामाजिक , शारीरिक,बौद्धिक ,मानसिक व भाषा का विकास आंगनबाड़ी के द्वारा कैसे किया जाएगा इसके बारे मेंं बड़े ही गहनता से बताया । उन्होंने बताया 25 मास्टर ट्रेनर के द्वारा द्वितीय चरण में 85 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को तैयार किया जायेगा ।

स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण के अन्तर्गत 25 मॉडल आंगनबाड़ी के कार्यकत्री व उपस्थित सदर ,शहर, मरदह , बिरनो व करंडा के समस्त सुपरवाइजर व सीडीपीओ को बच्चों के प्रारंभिक देखभाल व शिक्षा के अन्तर्गत प्रेजेंटेशन के माध्यम से और भावगीत, खेल – खेल के माध्यम से सीखने और सिखाने के तरीके बताए गए । छोटे छोटे पहलुओं से जोड़ने के लिए प्रयास किया जाने का बात की गई । सामाजिक ,बौद्धिक , भावनात्मक, मानसिक, शारीरिक व भाषा के विकास के लिए अलग -अलग तरीके भी बताए गए। जिसमें बच्चों के विकास से जुड़ी बाते शामिल है । साथ में आंगनबाड़ी केंद्र पर चार कोना विकसित करने के लिए बताया जिसमें खिलौना कॉर्नर ,बुक कॉर्नर ,आर्ट्स व क्राफ्ट कॉर्नर आदि से बच्चों को जोड़ना होगा। ताकि बच्चे अपने रुचि के अनुसार सीख सकें ।एन आई के बागीश ने बताया कि स्वच्छता व स्वास्थ्य विषय बहुत महत्वपूर्ण है जिसकी चर्चा समुदाय व परिवार के बीच होना चाहिए ।

प्रशिक्षण में तहसील की नोडल अंजू सिंह व सीडीपीओ कंचनलता,सोना सिंह,रीता ,रमापति गुप्ता,आशा सिंह व सुपरवाइजर सुनीता सिंह उपस्थित रहीं । डेवलपमेंट पार्टनर एन आई से बागीश उपस्थित रहे ।