आखिर क्यों छलका आखों से आंसू

आखिर क्यों छलका आखों से आंसू

जमानिया। स्थानीय नगर के कस्बा बाजार में कर्पूरा माता के मंदिर परिसर में चल रहेंं सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत  महापुराण की कथा का आयोजन सोमवार की  सुबह 7 बजें के करीब यज्ञोंपरान्त प्रसाद वितरणकर का आयोजन कर समापन किया गया।

इस दौरान सातवे दिन की कथा में वृन्दावन सें आये पंण्डित आचार्य श्री वाल्मीकि तिवारी जी महाराज  द्वारा माता देवकी के सामनें अपने ही सातों पुत्रो के निर्दयी मामा कंश द्वारा हत्या का वो करुण वृत्तांन्त, सुदामा चरित्र का वर्णन‚ उधव गोपी संवाद‚ रुक्मणी विवाह तथा भगवान कृष्ण–सुदामा सखा चरित्र का संगीतमय पाठ सुन कर श्रोता भाव विभाेर हो उठें और निर्दयी मामा कंस के वृतांत को सुनकर वहा बैठे लोगों  की आँखो में आशू छलक गये। इस मौके पर गोविन्द दास, कृष्णा नन्द चौबे ,मिना देवी, साधना पाण्डेंय‚ राजेश चौधरी‚ उधव पाण्डेय, इन्द्रशेन, किशन, राजू, मुकेश, राजन, धरनीधर मिश्रा, राकेश पटेल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।