जमानियां। स्थानीय क्षेत्र के बरुईन मोड़ पर सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया। जब बिजली के खंभे पर चढ़ कर बिजली का फाल्ट बना रहे एक बिजली मिस्त्री करेंट की चपेट के आ कर नीचे जमीन पर गिर गया। आनन फानन में लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुँचाया। जहां स्थिति गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक मदनपुरा रोड निवासी बिजली मिस्त्री हीरा लाल गुप्ता जमानियां विद्युत उप केंद्र से शट डाउन ले कर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे बरुईन मोड़ पर बिजली के खंभे पर चढ़ कर बिजली के फॉल्ट को ठीक करने लगे तभी अचानक बिजली के तार में करेंट आ गया। जिससे उन्हें बिजली का झटका लगा और वह खंभे से सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल पहुँचाया। जहां इलाज के बाद उनके गर्दन व सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया। आशंका जतायी जा रही है कि संभवतः किसी के इन्वर्टर के बिजली का सप्लाई उस तार में आ गया होगा। जिसके कारण यह घटना घटित हुआ है। वहीं परिजनों के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थिर है। इस संबंध में एसडीओ विद्युत बी के राव ने बताया कि पोल के तार में इनवर्टर का रिटर्निंग करंट आने की वजह से झटका लगा और संविदा कर्मी पोल पर से गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।निजी चिकित्सालय में इलाज के बाद उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारी भी वहां मौजूद हैं।