एई व जेई के वेतन से पानी टंकी के टूटे फर्श व चहारदीवारी के निर्माण कराने का डीएम ने दिया निर्देश

एई व जेई के वेतन से पानी टंकी के टूटे फर्श व चहारदीवारी के निर्माण कराने का डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने मंगलवार को विकास खण्ड रेवतीपुर के ग्राम पंचायत कालूपुर मे पेयजल परियोजना के तहत बनाये गये पानी कीे टंकी का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पानी टंकी के चारो तरफ बनाये गये चहारदीवारी क्रैक पायी गयी एवं टंकी के नीचे बनाये गये फर्श भी टूटा मिला। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ए0ई0 चन्द्रभान यादव एवं जे0ई0 सुनील के वेतन से रिकवरी का निर्देश दिया तथा उनके वेतन से ही चहारदीवारी एवं फर्श का मानक के अनुरूप गुणवत्ता मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि ए0ई0 चन्द्रभान यादव का वेतन आहरण तब तक न किया जाय जब तक कि यहां मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण न हो जाय।जिलाधिकारी ने पानी कीे टंकी से विछाये गये 8.9 किमी0 पाईप लाईन की जानकारी ली तथा मौके पर स्वयं खुदवाकर चेक किया जिसमे पाया गया कि पाइप लाईन को मानक के अनुरूप नही विछाया गया है। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित गहराई में बिछाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होने गांव मे लगाये गये खड़न्जा, सी0सी0 रोड जो जर्जर अवस्था मे थे,को सही कराते हुए चलने योग्य बनाने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता जल निगम उपस्थित थे।