ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन 30 जून को

जमानियां समाचार

गाजीपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी ए0 के0 प्रजापति ने बताया है निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर में पंजीकृत अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस कार्यालय द्वारा 30.06.2020 को ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। प्रवासी श्रमिक/अन्य सभी इच्छूक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल http://sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराकर इच्छूक कम्पनियों में अपना आवेदन कर सकते हैं। कम्पनियॉ/नियोजक द्वारा रिक्ति विवरण सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिए हैं, कम्पनियों के द्वारा उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों से दूरभाष के माध्यम से साक्षात्कार/चयन करेंगे। इसके अतिरिक्त उत्तर-प्रदेश परिवहन निगम, गाजीपुर से प्रवासी श्रमिकों/ अन्य अभ्यर्थियों हेतु बस चालक की रिक्ति प्राप्त हुई है, ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास हैवी वाहन चालक का लाइसेन्स हो सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने के उपरान्त सेवायोजन कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं।