मरदह।थाना क्षेत्र के कोड़री (वैदवली माफी)गांव में गुरूवार की रात चोरों ने अस्सी हजार नगदी सहित चार लाख रूपये के आभूषण व तीस हजार रुपये का समान पर हाथ साफ कर दिया।
कोड़री (वैदवली माफी गांव के वंशराज यादव उर्फ बासु के पर गुरूवार की रात्री मकान के उत्तरी दिशा में स्थित दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किए फिर अंदर के कमरे का दरवाजा तोड़ चोरों ने दो बड़े बक्से एक गोदरेज आलमारी एक छोड़ा बक्सा तीन अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखा अस्सी हजार रुपये नगद ,दस जोड़ी चांदी के पायल, सोने की तीन जंजीर, चार पीस अंगुठी, पांच पीस कनफूल, तीन पीस मंगल सूत्र, साड़ी पचास पीस,फूल का बर्तन 15 पीस,दो बाल्टी सेट व एक ड्रम सेट बर्तन का सारा समान लेकर चम्पत हो गये।चोरी के बाद मकान से 500 मीटर की दूरी पर सिवान में एक बड़ा बक्सा व अटैची तोड़कर फेंके थे।घटना के वक्त बंशराज यादव बगल के गाँव में बिरहा सुनने गये थे। उनकी पत्नी बंसती देवी पुरब दिशा वाले दरवाजे के बाहर सो रही थी व उनकी बेटी होशिला यादव मकान के अंदर कमरे में कुलर व पंखे चलाकर सो रही।जिसका चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था।जिसको थोड़ा सा भी घटना का भनक नहीं लग पाया जब उसका नींद रात के दो बजे खुली तो कमरे के बाहर किसी काम से निकलना चाही तो दरवाजा बाहर से बंद पाई तो घबरा गई शोर मचाते हुए पड़ोस में फोन करके लोगों को बुलाया तो लोगों की भीड़ लग गई जब घर कि हालत सबने देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा हुआ दरवाजा खुला हुआ और समान चोरी हो गया है।ताला टुटा व समान बिखरा देखा तो आवाक रह गये मानो पैर तले जमीन खिसक गई।महिलाओं ने रोना धोना चालू कर दिया मौके पर गाँव के लोग जुट गए। घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया।जब पब्लिक का सुरक्षा करने वाले पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो भला आम आदमी सुरक्षित कैसे रहेगा। जानकारी के अनुसार गृह स्वामी वंशराज यादव के दो पुत्र हरिकेश यादव बनारस में मिठाई के दुकान पर काम करता है तो वहीं दूसरा बेटा कमलेश यादव जो इस समय वर्तमान में यूपी पुलिस में कार्यरत है और गोरखपुर जिले में तैनात हैं।घटना के वक्त दोनों बेटे बाहर थे।बेटी होशिला यादव जो स्नातक की पढ़ाई करके घर पर रह रही थी। होशिला यादव की शादी कुछ दिन पहले तय मानी जाती थी और आगे की बात चीत चल रही थी।शादी के इंतजाम के लिए अस्सी हजार नगद,व लाखों रुपये का आभूषण हजारों का समान खरीद कर रखा गया था।जिसको चोरों ने चुरा लिया। घटना से होशिला यादव व उसकी माता बंसती देवी का रो रोकर बुरा हाल था।लोगों द्वारा सांत्वना व ढांढस बधाया जा रहा था।घटना स्थल से पांच मीटर की दूरी पर खेत में चोरों का तीन साईकिल, तीन जोड़ी चप्पल व एक जोड़ी जूता पाया गया। जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।इस सम्बध में कासीमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने बताया कि वंशराज यादव के तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।