किसानों को दी बैंक कर्मचारियों ने जानकारी

किसानों को दी बैंक कर्मचारियों ने जानकारी

जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा कि शाखा की ओर से मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे आधा दर्जन गांव में किसान चौपाल लगा कर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

खरगसीपुर‚ मदनपुरा‚ गढ़ही‚ इलाईचीपुर‚ तारनबांध आदि गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा कि स्टेशन बाजार कि शाखा के कर्मचारियों ने किसानों के लिए चौपाल गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक बी यादव ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना‚ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना सहित ऋण की व्यवस्था की गयी है। जिसका लाभ किसान उठा सकते है। पात्र किसान अपना खाता खुलवा लें ताकि योजना के तहत बैंक को प्राप्त धनराशि उनके खाते में भेजी जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांव में लगाये गये चौपाल में करीब 250 आवेदन प्राप्त हुए है। इस अवसर पर कृषि अधिकारी अवधेश कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार‚ मुकेश‚ राजन आदि मौजूद रहे।