क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान की बैठक सम्पन्न

क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान की बैठक सम्पन्न

मरदह।स्थानीय विकासखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख डाँ निधि सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान की संयुक्त खुली बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए पिछले बैठक की समीक्षा की गई तथा मनरेगा,राज्यवित्त,चौदहवां वित्त, आयोग का लेखा-जोखा तैयार कर कार्य का प्रस्ताव पारित किया गया।

वित्तीय वर्ष में विकासखंड को आवंटित 22 लाख रुपये कार्य योजना का रूप रेखा तैयार किया गया।राष्ट्रीय महात्मा गांधी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जांबकार्ड धारक मजदूरों को रोजगार देने हेतु बल दिया गया जिससे गरीब परिवार को एक सौ दिन का काम मिले।आगे खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार पांडेय ने प्रदेश व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए ग्राम प्रधानों से अपील किया कि सभी योजनाओं में प्रात्र व्यक्ति को वरीयता दे।तथा कोई भी कार्य गाइड लाइन के माध्यम से करें।क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बताया कि उनके मद में वहीं कार्य कराए जाने का प्रावधान है जिससे दो ग्राम पंचायतों को आपस जोड़ दोनों गांव लाभान्वित हो।इस मौके पर प्रवीण पटवा, पुंजेश सिंह, नितेश कुशवाहा, बबलू सिंह, रामनारायण यादव,जितेंद्र बहादुर,रामबहादुर यादव,सुरेशचंद्र यादव, अरविंद सिंह,संजय विक्रम सिंह,एडीओ पंचायत नर्देश्वर तिवारी,सुनील राम,भानू सिंह,चन्द्रभान सिंह,रामबदन गुप्ता,रामकृपाल यादव, राजीव यादव,रामजन्म राम,मंजू त्रिपाठी,उदयभान राजभर,विधाता खरवार,विमला देवी,शिवनारायण यादव,खेदनी देवी,आदि लोग मौजूद रहे।