ज़मानिया। क्षेत्र के रोहुणा ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय डेहरिया में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता के बाद परिसर में लगे वृक्ष एवं पौधों को पानी देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम में सहायक अध्यापक रमेश सिंह यादव ने बोलते हुए कहा कि पर्यावरणीय सुरक्षा उपाय को दर्शाने के लिये साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के बारे में लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिये 22 अप्रैल को पूरे विश्व भर के लोगों के द्वारा एक वार्षिक कार्यक्रम के रुप में हर साल विश्व पृथ्वी पृथ्वी दिवस को मनाया जाता है। पहली बार, इसे 1970 में मनाया गया और उसके बाद से लगभग 192 देशों के द्वारा वैश्विक आधार पर सालाना इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई लेकिन अब भी व्यापक प्रयास इस दिशा में किया जाना जनहीत में जरूरी है। कहा कि धरती को संवारने के लिए जिस हरियाली की जरूरत है। लोग धरती माता के महत्व को भूलते जा रहे हैं। जब पूरी धरती हरी भरी होगी, तभी पूरा संसार स्वस्थ और खुशहाल होगा। वन विभाग समेत सरकारी विभागों के कागजी दावे छोड़ दें तो हरियाली कम हुई है। जिसके बाद विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के नन्हे बच्चों ने आकर्षक पेंटिंग बना कर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। जिसमें नीरज को प्रथम, सोनू को दूसरा और प्रितु को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही विद्यालय की ओर से काजल, सुनैना और पिंकी को सांत्वना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आखिर में परिसर के वृक्षों एवं पौधों में पानी देकर अध्यापक और बच्चों ने प्रार्थना सभा सभा किया। जिसके बाद जल, वृक्ष, जीव-जंतुओं व पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया । इस अवसर पर आरती, कुमारी संजना, काजल, पिंकी कुमारी, प्रदीप कुमार, हिमांशु, चंदन आदि मौजूद रहे।