सेवराई ।युपी बोर्ड परीक्षा से निकलते ही कामाख्या विद्यापीठ इंटर कालेज के छात्रों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के याद में शुक्रवार को विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ विद्यालय परिसर में ही खड़ा होकर 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सभा का आयोजन कर डाला ।
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में जांबाज़ वीर सैनिकों के कुर्बानी देने के बाद भी अब तक केंद्र सरकार द्वारा कोई बढ़ा साहसिक कदम नहीं उठाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों पाकिस्तान का इस दुनिया के नक्शे से मिटा देने की जरूरत है । वक्ताओं ने प्रधानमंत्री से देश के जांबाज सैनिकों की शहादत का बदला पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर लेने की मांग किया गया । इस मौके पर प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह , तबरेज खान सहित सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।