गहमर। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में लोकसभा चुनाव हल्की छिटपुट नोकझोंक के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। वीवीपैट और ईवीएम मशीन में आई तकनीकी खराबी के कारण 4 मतदान केंद्रों पर तकरीबन आधा घंटा मतदान प्रभावित रहा।
सेवराई मतदान केंद्र के बूथ संख्या 398 पर सुबह नौ बजे ईवीएम में आये तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रभावित रहा आधा घंटा बाद साढ़े नौ बजे ईवीएम बदलने के बाद मतदान पुनः शुरू हो सका। देवकली प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से 35 मिनट मतदान प्रभावित रहा। करहिया मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से 40 मिनट और देवल मतदान केंद्र पर 30 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। शाम करीब पांच बजे सेवराई स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से हल्की नोकझोक हो गई। सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जमानिया कुलभूषण ओझा ने दोनों को समझा बुझा कर हालात नियंत्रण किया। इस बीच करीब आधा घंटा मतदान प्रभावित रहा और मतदान केंद्र के बाहर लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गई जिसे पुलिस ने खदेड़ा। उप मतदान अधिकारी उप जिलाधिकारी जमानिया रमेश मौर्य ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सात कंट्रोल यूनिट, पांच बैलेट यूनिट, एवं 15 वीवीपैट मशीनों में आई तकनीकी खराबी के कारण उसे बदलना पड़ा। जिस से तकरीबन आधा घंटा तक संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान प्रभावित रहा।उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारी एवं अन्य तरह की शिकायतें मिली थी जिसे निरीक्षण करने के बाद उक्त शिकायतें झूठी साबित हुई।