जीआरपी ने निकला यात्री जागरूकता अभियान

जीआरपी ने निकला यात्री जागरूकता अभियान

दिलदारनगर।पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद हिमांशु कुमार के दिशानिर्देश पर स्थानीय जीआरपी चौकी प्रभारी डी पी यादव के नेतृत्व में रविवार को जहरखुरानी गिरोह से बचाव के लिए ट्रेनों तथा रेलवे प्लेटफॉर्म सहित सर्कुलेटिंग एरिया में जागरूकता अभियान चलाया गया।

जीआरपी कर्मी हाथों में बैनर पोस्टर और नशाखुरान गिरोह से आगाह करने वाले हाथों में तख्ती लिये रेल यात्रियों को समझाते हुए जहरखुरान गिरोह के सदस्यों के झांसे में नहीं आने की टिप्स देते चल रहे थे। इस दौरान लाउड हेलर से स्टेशन परिसर में उदघोषणा कर रेल सफर के दौरान किसी अपरिचित के हाथों दिया गया प्रसाद, चाय, बिस्कुट के अलावा कोई भी खाद्य या पेय पदार्थों का सेवन नहीं करने की नसीहत देते रहे।इस अभियान में आरपीएफ कर्मी भी शामिल रहे।जहरखुरान गिरोह से सतर्कता बरतने के लिए चलाये इस अभियान के संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक डी पी यादव ने बताया कि लगन का मौसम और गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जहरखुरानी की घटनाओं से बचाने के लिये एडीजी रेल तथा पुलिस अधीक्षक रेल इलाहाबाद के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।जिसमें धार्मिक यात्रा से वापस लौटने के बहाने प्रसाद, नशीली धूप अगरबत्ती का धुआं, यात्रा के दौरान दोस्ती या परिचय कर किसी भी प्रकार का खाद्य या पेय पदार्थ खाने पीने का दबाव बनाने वाले सह यात्री से सतर्क रहना चाहिए।इस अभियान में जीआरपी के कॉन्स्टेबल सत्यनारायण दुबे, विष्णु दुबे, प्रकाश यादव, हैडकांस्टेबल मो हसीब खां, हेड कांस्टेबल विवेकानंद सिंह बघेल,महादेव गुप्ता और आरपीएफ के नमन वर्मा, एस पी पांडेय आदि शामिल रहे।