दिलदारनगर।
पूर्वाचल के तीस लोकसभा सीटों में सिर्फ तीन को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव चुनाव हार रहे हैं जनता जान चुकी है कि जुमले बाजों की सरकार रही है इसलिए जनता ने मन बना लिया है की जुमलेबाजी सरकार को बचाया जाना चाहिए। उक्त बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व काउंटर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को फुल्ली चट्टी पर एक सभा के दौरान कहीं।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अयोध्या के श्री रामचंद्र जी के साथ भी धोखा किया है और जब भगवान श्री राम के नहीं हुए तो समाज के कैसे हो सकते हैं। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनाने के नाम पर कई हजार करोड़ रुपये में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनाकर और भगवान राम को अयोध्या में तंबू के नीचे छोड़ दिया गया। इसलिए राजभर समाज के लोगों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी मेजर रामजी राजभर के समर्थन में बल्लेबाजी करते हुए केवल पिछड़े अति पिछड़े समाज की भला हो सकता है।
योगी और मोदी की सरकार ने पिछड़े समाज के साथ धोखा किया है देश के प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव में कहा था कि गुजरात मॉडल पूरे देश में लाऊंगा लेकिन वह गुजरात मॉडल के नाम पर सरकार तो बन गई लेकिन गुजरात मॉडल कहीं देखने को नहीं मिला। से मेरी एक ही मांग थी कि आप गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में शराब को बंद कर दो लेकिन योगी और मोदी की सरकार ने शराब बंद नहीं किया था बल्कि बड़े पैमाने पर शराब की खरीद न को खोल दिया। राजभर समाज के बल पर विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन की सरकार बनी लेकिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मांगो को योगी की सरकार ने ठुकरा दिया तो अब राजभर समाज के लोगों की निर्णय ले लिया है। उस तरीके से राजभर और पिछड़े अति पिछड़े समाज को धोखा दिया गया है अब वह धोखा का बदला लेने का समय आ गया है इसलिए बीजेपी के लोगों में ेचैनी बढ़ गई है।
श्री राजभर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े अति पिछड़े समाज को आरक्षण की मांग किया तो बीजेपी के लोगों ने नहीं सुना है दूसरों के बच्चे कन्वेंट स्कूल में पढ़ेंगे और पिछड़ी समाज के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आप कहते हैं कि पिछड़े समाज के बच्चे जब शिक्षा से पीछे हो जाएंगे तो आने वाले समय में यह समाज पीछे हो जाएगा इस तरह की मानसिकता रखने वाले बीजेपी की सरकार को उख ड़ फेंकने की जरूरत है।
इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी मेजर रामजी राजभर, सालिक यादव, मुरली राजभर, परशुराम राजभर, राज नारायण, रामाधार, सुनील अर्कवंशी आदि लोग मौजूद रहे।