बिरनो।ब्लाक क्षेत्र के भड़सर गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर 10 दिनों से जला हुआ है। लाख शिकायत के बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा।जिससे उपभोक्ताओं को तपिस भरी गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार भड़सर गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर 10 दिनों से जला पड़ा है इसकी शिकायत सरकार के टोल फ्री नंबर पर 1912 पर कई बार किया गया और इसकी लिखित शिकायत बिरनो पावर हाउस पर भी किया गया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जबकि योगी सरकार का फरमान है कि प्रदेश के कहीं के भी जले ट्रांसफार्मर 48 घंटे के अंदर ही बदल दिया जाएगा लेकिन इस सरकार के फरमान को उन्हीं के विभाग के कर्मचारी पलीता लगाने पर लगे हुए हैं। भड़सर के प्रधान प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि हम लोग दर्जनों बार शिकायत की है, लेकिन इस सरकार में शिकायत से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और नहीं सरकार के कान पर भी जू रेंग रहा है। जबकि इस तपन में जहां सूर्य देवता अपना प्रकोप दिखा रहे हैं, वहीं इस भीषण गर्मी में लोग बिजली के बिना बिलबिला रहे हैं। जब इस प्रकरण पर बिजली विभाग के एक्सईएन मनीष कुमार द्वारा कहा गया कि अगर ऐसी शिकायत है तो 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे अगर कोई भी कर्मचारी कोई आनाकानी करता है तो उनके भी खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रांसफार्मर 2 दिन के अंदर नहीं लगा तो हम लोग बाध्य हो कर मतदान का बहिष्कार करेंगे