ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान

ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान

मरदह।स्थानीय बस स्टैण्ड के पास स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के सामने लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है।जिस कारण पूरे मरदह बस स्टैंड पर अंधेरा छाया हुआ है।पानी के लिए बिलबिला रही जनता के लाख शिकायत के बावजूद भी अभी तक नहीं बदला।

ग्रामीणों द्वारा सरकार के टोल फ्री नंबर पर 1912 पर कई बार शिकायत के साथ मरदह पावर हाउस पर भी सूचना दिया गया।परंतु अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जबकि योगी सरकार का फरमान है कि प्रदेश के कहीं के भी जले ट्रांसफार्मर 48 घंटे के अंदर ही बदल दिया जाएगा लेकिन इस सरकार के फरमान को उन्हीं के विभाग के कर्मचारी पलीता लगाने पर लगे हुए हैं। पीपनार के प्रधान प्रतिनिधि शिवराम चौहान ने बताया कि हम लोग दर्जनों बार शिकायत किए है लेकिन इस सरकार में शिकायत से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और नहीं सरकार व विभाग के कान पर भी जू रेंग रहा है जबकि इस तपन में जहां सूर्य देवता अपना प्रकोप दिखा रहे हैं वहीं इस भीषण गर्मी में लोग बिजली पानी के बिना बिलबिला रहे हैं।जहां प्रदेश सरकार के फरमान है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जले हुए टांसफार्मर 48 घंटे में बदला जाएगा।काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक नरवर गांव रोड के ठीक सामने स्थित 100 केवीए का जला टांसफार्मर आज चार दिन बाद भी नहीं बदला जा सका जहां विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासिनता का प्रकोप ग्रामीण भुगत रहें।दो सौ घरों की बिजली गुल है वहीं नल टंकी,समरसेबुल से सप्लाई कि जाने वाली पानी भी बंद है पानी बंद होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्थानीय दुकानदारों व राहगिरो को करना पड़ रहा है।पानी के लिए इधर उधर भटक रहे ग्रामीण,घर में पड़े कुलर पंखा मोबाइल सहित रोजमर्रा के समान शो पीस बन गये है लेकिन स्थानीय ग्रामीण गोल्डेन गुप्ता,राकेश वर्मा,पंकज श्रीवास्तव,पप्पू सिंह,राजेश सिंह भरोसा,जितेन्द्र यादव,भीष्म यादव,मुन्ना यादव, रामजीत,जयप्रकाश, राजेश यादव,राजेश राम,विरेन्द्र चौहान,अरविन्द चौहान,सुभाषचंद्र,का कहना है कि अगर ट्रांसफार्मर 4 दिन के अंदर नहीं लगा तो हम लोग बाध्य होकर सड़क पर उतरने का काम करेंगे।विभाग के जेई नीरज सोनी ने बताया कि जले हुए टांसफार्मर का स्टेटमेंट बनाकर भेज दिया गया।एक से दो दिन में आने की उम्मीद है।