तंबाकू निषेध दिवस पर जनसामान्य को किया जायेगा जागरूक

तंबाकू निषेध दिवस पर जनसामान्य को किया जायेगा जागरूक

ग़ाज़ीपुर।पूरे देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

जिसके लिए कई तरह के कार्यक्रम जनसामान्य को जागरूक करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस गोष्ठी में तंबाकू के उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और बचाव को लेकर चर्चा किया गया। नोडल अधिकारी डॉ आर के सिन्हा ने कहा कि धूम्रपान, तंबाकू चबाना दोनों ही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इससे धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति को भी नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान से गर्भवती महिलाओं और उनके पेट में पल रहे शिशु को गंभीर बीमारियों का खतरा होता है। धूम्रपान से कैंसर, दिल की बीमारी, पक्षाघात, सांस लेने में परेशानी होती है।जनपदीय सलाहकार डॉ अभिषेक सिंह ने कैंसर व मुंह से संबंधित रोगों के कारण, लक्षण, बचाव की जानकारी दी। बताया कि मुंह में फोड़ा, निगलने में परेशानी, पुरा मुंह न खुलना आदि लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से राय लेनी चाहिए। सीएमओ डॉ के के वर्मा इस अवसर पर तंबाकू का सेवन न करने और समाज से इस बुराई को दूर करने का संकल्प दिलाया।इसके साथ ही अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें 21 मई को पीजी कॉलेज चौराहे,कलेक्ट्रेट चौराहा,लालदरवाजा पर विश्वरूपम कला संगम संस्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक, 27 मई को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण और 31 मई को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में मानव श्रृंखला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस गोष्ठी में ए सीएमओ डॉ डीपी सिन्हा, तबरेज, वसीम सिद्दीकी, प्रतिभा, शोभा रावत, अनिल कुमार चौबे, राघवेंद्र सिंह ,विनय गुप्ता, अनिल शर्मा ,धर्मेंद्र, लेखक और अमित राय , अंजनी प्रसाद, डॉ जितेंद्र दुबे सहित तमाम लोग शामिल रहे।