पाठशाला में किसानों ने सीखा खेती के गुर

पाठशाला में किसानों ने सीखा खेती के गुर

गहमर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवकली गांव में स्व जगमानी इंटर कॉलेज में सोमवार को चार दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन तकनीकी सहायक कृषि इंद्रेश वर्मा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें किसानों को सरकार की किसानों के प्रति चल रही महत्वाकांक्षी योजना एवं फसल सम्बंधित जानकारी दी गई।

पाठशाला की शुरुवात ग्राम प्रधान कमलेश कुशवाहा एवं विद्यालय प्रबन्धक रोशन मौर्य ने तकनीकी सहायक कृषि इंद्रेश कुमार वर्मा को माल्यार्पण कर स्वागत सम्माान किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सेवराई तहसील कोऑर्डिनेटर विनय सिंह कुशवाहा ने किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए तकनीकी सहायक कृषि इंद्रेश कुमार वर्मा ने चार दिवसीय किसान पाठशाला के प्रथम दिन भूमि प्रबंधन, जुताई, हरि खाद, ढैचा, सनई, मेड पर पौधरोपण, वृक्षारोपण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, खरीफ फसल उत्पादन फसल प्रजातियां के प्रभावी बिंदुओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। किसानो के समक्ष डी कम्पोजल का सजीव प्रदर्शन किया गया। धान की नर्सरी के बारे में चर्चा करते हुए नर्सरी में लगने वाले रोगों एवं उसके रोकथाम की जानकारी दी।बताया कि धान की अच्छी फसल के लिए अच्छे किस्म का बीज का चयन करें। 800 वर्ग मीटर में एक हेक्टेयर के लिए बीज पर्याप्त है। बीज सोधन में 4 ग्राम ट्राइकोड्रमा अथवा दो ग्राम कारवेन्डाजिम और एक ग्राम स्ट्रेप्सोसाइकिल प्रति किलोग्राम एक साथ मिलाने से बेहतर बीज उत्पादन होगा जो फसल उत्पादन क्षमता बढ़ाने में सहायक होगा।इस मौके पर गुप्तेश्वर मौर्य, रामावतार कुशवाहा, हॄदयनरायन मौर्या, हरिद्वार सिंह, सूर्यकांत, अभय नरायण सिंह, कमरुद्दीन अंसारी, तुलसी कुमारी, रितु, ज्योति, सरोज,सीमा, विनय सिंह कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।