गहमर। तहसील क्षेत्र के बारा गांव के उर्दू इस्लामिया पश्चिमी मतदान केंद्र पर पुलिस और पब्लिक के बीच नोकझोंक में करीब 1 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। बाद में कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद पुनः मतदान शुरू कराया जा सका ।
जानकारी के अनुसार बारा गांव के उर्दू इस्लामीया पश्चिमी मतदान केंद्र पर सामान्य तरीके से मतदान चल रहा था कि सुबह 8:00 बजे जमानिया क्षेत्राधिकारी कुलभूषण ओझा मौके पर पहुंचकर पार्टी एजेंटों को बूथ के बाहर करने लगे । जिस पर एजेंटों ने विरोध जताई तो पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोक झोंक हो गई। जिस के कारण करीब 1 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा । वही मतदान करने पहुंचे लोगों का कहना था कि जमानिया सी ओ भाजपा एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं एवं नाहक हम लोगों को मतदान करने से प्रभावित कर रहे हैं।