जमानिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए विभिन्न वार्डो में कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में पुलिस कर्मियों द्वारा पैदल रूट मार्च निकाला गया।
माइक से एनाउंस कर लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की गई। कई जगहों पर लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने पर लोगों के साथ सख्ती भी दिखाई गई। लॉकडाउन-3 को लेकर आम जनमानस में प्रशासन द्वारा कुछ छूट देने की सुगबुगाहट के बीच चहलकदमी बढ़ने को कोतवाल राजीव कुमार सिंह द्वारा संज्ञान लिया गया और सख्ती से सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कराने के लिए रूट मार्च किया गया। उन्होने खुद विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता‚ चौकी प्रभारी जमानियां रेलवे स्टेशन अनिल कुमार पाण्डेय‚ उपनिरिक्षक संतोष कुमार‚ उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी आदि सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।