ग़ाज़ीपुर।गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने हेतु भारत सरकार के द्वारा चलाई गई योजना प्रधानमंत्री मातृत्व योजना जिसमें प्रथम गर्भधारण करने वाली महिलाओं को लाभ दिया जाता है । इस योजना में गाजीपुर जनपद की कुल 25597 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी है जिन्हें डीबीटी के माध्यम से 7 करोड़ 34 लाख रुपया दिया जा चुका है। यह लाभ महिलाओं को उनके खाते में 34 से 60 दिन के अंदर दिया जाता है। इस योजना में सरकारी योजनाओं में काम करने वाले पुरुष या महिला को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता।
इस बारे में डीपीएम प्रभु नाथ बर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने मातृत्व सहयोग योजना के नाम को बदलकर इसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का नाम दिया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित जन्म के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।इस योजना के तहत केंद्र सरकार पहली बार गर्भवती होने पर प्रत्येक के खाते में पोषण के लिए पांच हजार रुपये प्रदान करती है। इस योजना में सभी आय वर्ग की गर्भवती महिलाओं को पात्र बनाया जाता है। योजना का लाभ जिले में साल 2017 से ही लागू किया गया है । प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) गर्भावस्था सहायता योजना कई तरीकों से गर्भवती महिलाओं को मदद करेगी।काम करने वाली महिलाओं की उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना और गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना है ।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, में पहली बार गर्भवती होने वाली महिला के खाते में कुल 5000 रुपये पहुंचेंगे। इस प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के द्वारा पात्र गर्भवती महिलाओं को पहली किस्त में एक हजार रुपये गर्भ के 150 दिनों के अंदर, दूसरी किस्त में 2000 रुपये 180 दिनों के अंदर व तीसरी किस्त में 2000 प्रसव के बाद व शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र पूरा होने पर मिलेंगे। इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवतियों को अपना आधार व खाता नंबर देना होगा।डीसीपीएम अज़हर ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 25 अप्रैल 2019 तक कुल 3346 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए प्रतिदिन इस की मॉनिटरिंग की जाती है इस मानिटरिंग के अनुसार जनपद के भदौरा, कासिमाबाद ,जमानिया बाराचवर,मरदह, मनिहारी ब्लॉक की परफारमेंस बढ़िया है । जबकि देवकली , सैदपुर, मोहम्मदाबाद बिरनो, करंडा, रेवतीपुर ,मिर्जापुर, सुभाकरपुर,जखनियां, गोडउर और अर्बन ब्लॉक पुअर परफारमेंस में है।