फर्जी मुकदमा लादने को लेकर बैठक

फर्जी मुकदमा लादने को लेकर बैठक

जमानियां। श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को कस्‍बा बाजार स्थित बलूआ घाट के पास समिति के सदस्‍यों एवं व्‍यवारियाें के साथ सीओ द्वारा जनता के उत्पीड़न को लेकर बैठक की गयी। जिसमें फर्जी मुकदमें लादे जाने पर चर्चा की गयी।

बैठक में सीओं द्वारा व्‍यपारियों के साथ बर्बरता करने के साथ फर्जी मुकदमा लादने को लेकर अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्‍ता ने कहा कि सीओ अपने अहंकार और खाखी के नशे में चूर है। उन्‍हें किसी का विरोध बर्दाश्‍ख्‍त नही हो पा रहा है। जो लोग उनका विरोध कर रहे है उन पर सीओ अपने पद का दुर्योपयोग कर जबरन मुकदमा दर्ज करा रहे है। उन्होंने कहा कि सीओ के कृत्‍य की नींदा किया जाता रहेगा। सीओ द्वारा उत्‍पीडन जब तक बंद नही होगा तब तक विरोध जारी रहेगा। कहा कि जनता के बीच खाखी का खौफ नही आदर होना चाहिए । इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन कुछ अधिकारीयों की वजह से विभाग के पहल को बट्टा लग रहा है। उन्‍होंने कहा कि बिते 23 अक्‍टुबर को रामलीला मैदान में बरूईन गांव में हुए हत्‍या कांड में फर्जी मुकदमा के विरोध में शान्तिपूर्ण ढंग से चल रहे धरना प्रदर्शन में सीओं के कहने पर चक्‍का जाम दि‍खा कर फर्जी मुकदमा 20 से 25 अज्ञात के विरूध कराया गया है। जो ठिक नही है। उन्होंने कहा कि यदि फर्जी मुकदमें को वापस नही लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जितेन्‍द्र जायसवाल, मुन्‍नू खां, छोटे लाल चौहान, बबलू वर्मा, अनिल गुप्‍ता, कलीम, रमाशंकर प्रजापति, राजू यादव, अनिल पण्‍डेय, प्रभु कुश्‍ावाहा आदि मौजूद रहे।