गहमर। दो दिवसीय मां कामाख्या राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे एवं आखिरी दिन सीरीज के फाइनल मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने जबरदस्त मुकाबले में प्रतिद्वन्दी युवा क्लब शेरपुर की टीम को 20-25, 25-21, 25-23 से करारी शिकस्त देते हुए शील्ड पर कब्जा जमाया।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के करहिया गांव में स्व रामधीरज सिंह की स्मृति में माँ कामाख्या बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डे नाईट इस प्रतियोगिता में यूपी बिहार सहित विभिन्न प्रान्तों से आई कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। सोमवार की रात्री दूसरे दिन हुए आजमगढ़ युवाराजपुर के बीच मुकाबले में आजमगढ़ ने युवाराजपुर को 25-18, 25-20 से हराया। मेजबान टीम करहिया और मेहमान ताड़ीघाट टीम के बीच हुए मुकाबले में ताड़ीघाट ने 25-18, 25-19 से मेजबान टीम करहिया को हराया। प्रयागराज एवं युवा क्लब शेरपुर टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रयागराज टीम ने 20-25, 25-21, और 25-23 से दो सेट जीतकर प्रतिद्वन्दी युवा क्लब शेरपुर की टीम को हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान करहिया शिवशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि धर्मराज सिंह एवं तेज नरायण सिंह ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। प्रतियोगिता में बेस्ट लिब्रो खिलाड़ी प्रियेश राय शेरपुर, बेस्ट अटैकर प्रयागराज टीम के अंकित त्रिपाठी और बेस्ट प्लेयर अनूप राय को चुना गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। स्कोरर अमन सिंह, संदीप, लाइनमैन आकाश सिंह, बूटन, अवनीश, कमेंटेटर कुँवर मनीष सिंह, विशाल सिंह लाला, रुद्र प्रताप सिंह रजत और निर्णायक की भूमिका पारस नाथ सिंह, शिवाजीत सिंह ने निभाई।
इस मौके पर अतुल प्रताप सिंह, राकेश सिंह, घनश्याम सिंह, नंद जी सिंह, नईम अंसारी, बृजेश सिंह विक्की, राहुल सिंह, हरिओम आदि लोग मौजूद रहे। आयोजक अवनीश सिंह ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।