फोर्स के ठहरने के लिए सीओं ने कई विद्यालयों की पड़ताल

फोर्स के ठहरने के लिए सीओं ने कई विद्यालयों की पड़ताल

ज़मानिया। लोकसभा चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए अ‌र्द्धसैनिक बल, पुलिस बल आदि फोर्स लगाया जाएगा। जवानों को ठहराने के लिए क्षेत्राधिकारी ने सोमवार को क्षेत्र के पांच विद्यालयों का मौका मुआयना किया और जरूरी दिशा निर्देश दिेये।

सोमवार को क्षेत्राधिकारी कूल भूषण ओझा ने नगर के आसपास स्थित कई सरकारी एवं प्राईवेट विद्यालयों का निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में फोर्स को ठहराने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सीओ ने विद्यालय के भवन समेत अन्य संसाधनों के बारे में जानकारियां एकत्रित की। इसके साथ कालेज के संचालकों से व्यवस्थाओं को लेकर वार्ता भी की गई। श्री ओझा ने राजकीय इंटर कॉलेज सहित कई अन्‍य विद्यालयों की गहनता से पड़ताल की। इन विद्यालयों में सब कुछ सही सलामत मिला। छोटी मोटी खामियों को समय से पहले दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। सीओ ने कहा कि विद्यालयों में फोर्स रुकाने की पर्याप्त जगह है। कुछ विद्यालयों में कुछ कमी है। फोर्स के आने से पहले उसे भी दूर करा दिया जाएगा।बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज के कुछ कमरों में पंखे की कमी है। जिसे लगवाने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर कोतवाल दिलीप सिंह सहित अन्‍य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।