बाईक एवं चार पहिया वाहन की टक्कर में हुआ मारपीट

बाईक एवं चार पहिया वाहन की टक्कर में हुआ मारपीट

नगसर । सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी बाजार में बुद्धवार की सुबह करीब 11 बजे  बाईक एवं चार पहिया वाहन की टक्कर में हुए हल्के विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया ।इस  विवाद में दोनों पक्षों से कुल तीन लोग घायल हो गये ।घटना की जानकारी होते ही मौके पर राहगीरों की भीड इकट्ठा हो गई।लोगों ने इस पूरे मामलें की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल उपचार के लिए भेंज दिया है ।

पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर छानबीन करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है । इस विवाद में एक पक्ष से बाईक सवार श्यामलाल (22) ,जबकि दूसरे पक्ष से चार पहिया वाहन सवार नगसर मीर राय निवासी शिवकुमार पांडेय एवं उनका पुत्र अंश पांडेय घायल जो गये ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार पहिया वाहन सवार शिवकुमार पांडेय अपने परिवार के साथ ढढनी होते हुए रेनुकोट जा रहे थे, अभी वह ढढनी बाजार पहुंचे ही थे कि पिछे से आ रहे बाईक सवार की  उनके वाहन से टक्कर हो गई । दोनों में नोकझोंक होने के साथ ही हाथापाई होने लगी ।यह देख मौके पर मौजूद ग्रामीण वहाँ पहुंच बीच-बचाव करने लगे ।स्थानीय ग्रामीणों के बीच-बचाव से खुन्नस खाए चार पहिया वाहन सवार लोग उल्टे ग्रामीणों पर टूट पडे फिर क्या था वहाँ अफरातफरी मच गई । काफी प्रयास के बाद पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह मामल शांत हुआ ।इस मामलें में प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश गिरी ने बताया कि मारपीट के मामलें में दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर मिली है छानबीन की जा रही है साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिलाचिकित्सालय भेंजा गया है ।