जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के किशुनीपुर गांव में सोमवार की देर रात करीब 9 बजे विवाह समारोह के दौरान घराती एवं बराती पक्षों के युवकों में जमकर मारपीट हुई । जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। वही तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर बिहार से कोतवाली क्षेत्र के किशुनीपुर गांव में बारात आई थी। जहां बारात के डीजे में नाचने को लेकर घराती पक्ष के कुछ युवकों एवं बाराती पक्ष के युवकों के बीच कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठियां चली और बारात में हंगामा खड़ा हो गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए । आसपास के लोगों ने घटना की सूचना डायल हंड्रेड एवं कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं सीओ जमानिया ने सूझ-बूझ से मामला को शांत किया। बाराती श्रवण कुमार, बिहारी, राजू आदि ने बताया कि द्वार-पूजा लगाने के लिए बारात डीजे केे साथ लडके पक्ष के घर जा रही थी कि किशुनीपुर गांव के कुछ युवकों एवं बारात में आये युवको के बीच डीजे में नाचने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद विवाद को शांत कराया गया और बारात में आये युवकों को हटा दिया गया लेकिन कुछ देर बाद किशुनीपुर गांव के लोग गोल बंदी कर लाठी डंडे से लैश होकर बारातीयों को घेर कर मारना शुरू कर दिया। जिसमें दर्जनों लोगों को चोटे आई। जिनका इलाज निजि चिकित्सालय में कराया गया। इस संबंध में सीईओ कुलभूषण ओझा ने बताया कि करीब 3-4 लोगों को चोटे आई है। वर्तमान समय में शांति व्यवस्था कायम है और विवाह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अनिल कुमार रतनेश ने बताया कि मनीष कुमार (17) पुत्र विद्या सागर, सुनील कुमार भारती (32) पुत्र स्व जगनरायन भारती, राजेश कुमार राम (35) पुत्र विशुनी राम निवासीगण कैमूर बिहार की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया है। बताया कि शिव कुमार (18) का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया है।