गाजीपुर।जनपद में ध्वस्त होती कानून ब्यवस्था व बेगुनाहों पर पुलिस द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र भाषा प्रयोग करने वाले बिरहा गायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पूर्व कासिमाबाद थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को अभद्र भाषा का प्रयोग और चौहान बिरादरी को भद्दी गाली के साथ अभद्र भाषा का किया गया। जिसकी एफ0आई0आर0 थाने में की गयी,उसके बाद भी कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नही की गयी। जिससे प्रतीक होता है कि जनपद में प्रशासन नाम की कोई चीज नही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिसका प्रमाण है कि जनपद के अंदर चोरी, छिनैती और हत्याओं का दौर चल पड़ा है और पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। दबाव पड़ने पर प्रशासन लीपापोती करते हुए बेगुनाहों को फसाने का कार्य कर रहा है। जिसका जीता- जागता उदाहरण करंडा थाने के गोशन्देपुर ग्राम के दुर्गेश सिंह पुत्र स्व0 उपेन्द्र सिंह को पप्पू यादव हत्याकांड में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है।जबकि पीड़ित परिवार वाले भी इस चीज को बोल रहे हैं कि इस हत्याकांड से उसका कोई लेना-देना नहीं है फिर भी पुलिस बार-बार परिजनों पर दबाव देकर कह रही है कि वह हत्या में शामिल है।
दूसरी घटना जमानिया थाने के ग्राम बरुईन निवासी कृष्णा सिंह पुत्र राजनरायन सिंह को जबरदस्ती रंगदारी और आर्म्स एक्ट में फंसा कर जेल भेजने का काम किया गया जबकि उसको घर से उठाया गया तो उस समय उसके पास कोई असलहा नहीं था बाद में उसको वाराणसी से 315 बोर के असलहा के साथ गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया गया और तो उसको कुख्यात अपराधि का शूटर भी घोषित किये जाने का कार्य किया गया है। जबकि उसके ऊपर पहले का कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं है।इन कृत्यो से स्पष्ट लगता है की पुलिस अपना कार्य निष्पक्षता से न करते हुए बेगुनाहों को अपराधी बनाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने मांग किया है कि इन सभी मामलो की इसकी स्वच्छ जांच कराई जाए और असली अपराधी को जेल भेजने का काम किया जाए ताकि न्याय हो सके।यदि हमारी माँगे पूरी नही होती है तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा इन कुकृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगा और सड़क पर उतर कर आंदोलन के माध्यम से विरोध करने का कार्य करेंगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।उक्त मौके पर जिला मीडिया प्रभारी वैभव सिंह, जिला महामंत्री अरविंद सिंह, विशाल सिंह, अमरेन्द्र सिंह, हैप्पी सिंह, हॉर्स सिंह, राकेश सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, सोनू सिंह, रंगनाथ सिंह, तारकेश्वर सिंह, अमरेश सिंह, राज नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।