गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार
प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने कहा कि युवाओं की सोच के अनुरूप देश का निर्माण होता है।भारत युवा शक्ति वाला सबसे बड़ा देश है ।प्रशिक्षण के प्रतिभागियों से उन्होंने अपील किया कि सरकार द्वारा समाज की भलाई के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है उन्हें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सबका कर्तब्य है। पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने जनपद के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए युवाओं से अपील किया की राष्ट्र निर्माण में समर्पित भाव से जुड़े ।उन्होंने इस अवसर पर जनपद के युवा पार्थ के जनपद से राजघाट तक अविराम पद यात्रा
का भी जिक्र किया ।परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा ने कहा कि युवा क्लब के समस्त गांव में समूह बनाकर सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण अपनाकर रोजगार स्थापित कर सकते हैं।जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अभियान में आगे आने का आह्वान किया ।राजकीय महिला पीजी कॉलेज के प्रवक्ता विकास सिंह ने लोक सभा निर्वाचन में युवाओं से अपील किया कि शत प्रतिशत मतदान के साथ यह भी सुनिश्चित करें कि सही मतदान हो। मुख्य वक्ता माधव कृष्ण ने युवाओं की सोच को झकझोरते हुए कहा कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले किंतु उनकी सोच में भी आगे सोचने का प्रयास करें।आरसेटी के निदेशक विनोद प्रकाश शर्मा ने युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर भारत के नव निर्माण की दिशा में आगे आने का आह्वान किया।
समापन अवसर पर आरसीटी के व्यवस्थापक सुशांत श्रीवास्तव, रासबिहारी राय नगर अध्यक्ष भाजपा ,राम दरस पाल हिंदुस्तान पेपर कारपोरेशन ,अजय कुशवाहा पूर्व सभासद ने विचार व्यक्त किया ।पारसनाथ सिंह यादव एवं रामआधार ने प्रशिक्षण की विषय वस्तु रखी। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार सुभाष चंद्र प्रसाद ने सभी का स्वागत किया। जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।