भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान

भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान

गहमर। तहसील क्षेत्र के यूनियन बैंक नहर के पास स्थित 100 के वी ए का ट्रांसफार्मर पिछले एक हफ्ते से शॉर्ट सर्किट के कारण जला हुआ है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भदौरा बस स्टैंड स्थित नई बाजार की आपूर्ति के लिए यूनियन बैंक के नहर के पास लगाया गया 100 के वी ए का ट्रांसफार्मर पिछले एक हफ्ते से ऊपर तकनीकी फॉल्ट एवं शॉर्ट सर्किट की वजह से जला हुआ है। ट्रांसफार्मर के जलने से करीब सौ घरों समेत डेढ़ सौ दुकानों की विजली आपूर्ति ठप हो गई है। लोगों को गर्मी एवं रोजेदारों को बिजली ना होने से बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही देर रात तक गुलजार रहने वाली बाजार शाम ढलते ही अंधेरों में डूब जा रही है। जिससे व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। लोगों के घरों में लगा पंखा, टीवी, फ्रिज, कुलर इलेक्ट्रॉनिक सामान पिछले एक हफ्ते से महज शो पीस बन कर पड़े हुए है। लोगों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
इस बाबत दिलदारनगर एस डी ओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना प्राप्त हुई है। कागजी कार्रवाई पूरी करा दी गई है जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवा आपूर्ति शुरू करा दिया जाएगा।