महिला का बैग उचक्‍का ले भाग

महिला का बैग उचक्‍का ले भाग

जमानियां। दानापुर मंडल के डीडीयू -बक्सर रेल खंड के धीना स्टेशन पर सोमवार की रात्रि 63240 ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रही महिला का बैग उचक्का लेकर भाग निकला। बैग में दो लाख नगदी सहित स्टेट बैंक का चेक, आधार कार्ड, पैन, निर्वाचन कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात थे।स्टेशन पर दंपति ने घटना की जानकारी दी। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जीआरपी उच्चकों के खोजने में जुट गई है।

स्टेशन बाजार निवासी जुता व्यवसायी अनिल कुमार ने बताया कि 15 मई को बेटी की शादी तय है।शादी में चार पहिया गाड़ी देने के लिए सोमवार को पत्नी सीमा के साथ वाराणसी गाड़ी खरीदने के लिए गया था। गाड़ी के लिए नगद दो लाख रुपया लेकर गया था ।लेकिन एजेंसी में नगद लेने से इंकार कर दिया गया।चेक काटकर पैसा देने के बाद हम लोग एजेंसी से निकल कर मुगलसराय पहुंचे वहां से 63240 ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर जमानियां के लिए रवाना हो गए।ट्रेन 10:52 बजे जैसे ही धीना स्टेशन पहुंची ट्रेन में सवार उचक्का पत्नी का बैग छीन कर ट्रेन से कूद कर भागने लगा। उच्चका को पकड़ने के लिए ट्रेन से कूदकर कुछ दूरी तक दौड़ाया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर उच्चका भाग निकला।तभी ट्रेन धीना से खुल गयी और पत्नी जमानियां पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।धीना स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी।तभी परिजन मोटर साइकिल से धीना पहुंच गए उनके साथ मैं भी जमानियां चला गया।इसके बाद परिजनों संग पत्नी सीमा को लेकर रात्रि 2:30 बजे दिलदारनगर जीआरपी चौकी पहुंचा।पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत की।इसके बाद भोर चार बजे हम लोग घर वापस रवाना हो गए।दिलदारनगर जीआरपी चौकी प्रभारी डीपी यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उच्चका की खोज बीन की जा रही है।