विकास कार्यक्रमों की समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

विकास कार्यक्रमों की समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

गाजीपुर। जिलाधिकारी के0बालाजी ने बताया कि जनपदों में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन/स्थलीय निरीक्षण हेतु जनपद में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन उ0प्र0 शासन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि प्रभारी अधिकारी की अध्यक्षता 15 जून से 20 जून के मध्य दो दिवस का भ्रमण जनपद में करेगें।

प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करेगें। एक तहसील, एक चिकित्सालय एवं एक विद्यालय (यदि विद्यालय खुले हो) का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान आम जनता के मूल आवश्यक सुविधाओं के साथ कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी द्वारा यह निर्धारित/चिन्ह्ति किया जायेगा कि शासन की योजनओं के क्रियान्वयन में कौन अधिकारी/कर्मचारी शिथिल एवं कर्तव्यविमुख है। प्रभारी अधिकारी जनपद में रात्रि निवास करेंगे एवं नगर भ्रमण का सामान्य वस्तु स्थिति की जानकारी लेगे। विकास कार्यो की भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा। जिनमें बड़ी लागत की कम से कम एक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। संचालित योजनाओं के भौतिक कार्यो एवं लाभार्थियों के सत्यापन हेतु किसी ग्राम का आकस्मिक निरीक्षण भी करेगे। तहसील/थाना दिवस एवं आई.जी.आर.एस./सी.एम.हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का सत्यापन रैण्डम आधार पर करेगे। निराश्रित गोवंश के अस्थायी आश्रय स्थल का निरीक्षण/भम्रण एवं बैठक अवश्य करे।