विज्ञान जागरूकता मेला में बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्रों में किया ज्ञानार्जन

विज्ञान जागरूकता मेला में बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्रों में किया ज्ञानार्जन

मरदह।श्री ब्रह्मजी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नरवर गांव के तत्वधान में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा समर्थित एवं उत्प्रेषित कुंवर इंटर कॉलेज के परिसर में चल रहे पांच दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला के दूसरे दिन छात्र छात्राओं अभिभावकों ने मनोरंजन के साथ- साथ विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञानार्जन किया।

लखनऊ से आए विज्ञान संपादक राजकमल श्रीवास्तव ने चमत्कारों के पीछे छिपा विज्ञान एवं उनके वैज्ञानिक सिद्धांतों का विश्लेषण किया तथा मेले में प्रतिभागियों को सजीव प्रयोग करके बताया जैसे हवा से भभूत पैदा करना,आग के गोले को मुंह में रख लेना,सबके मन की पसंदीदा मिठाई खिलाना,आदि के बारे में बताया।इसी क्रम में लखनऊ से ही आए पुतुल विशेषज्ञ श्रीनरायण श्रीवास्तव एवं सोनाली मौर्या ने पुतुल माध्यम से विज्ञान के कई नाटक प्रस्तुत किए जिसमें नरवर गांव कि स्वच्छता,खेतों में आग लगाना,एवं उसके दुष्प्रभाव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं,की प्रस्तुतिया खूब सराही गई।इण्डियन साइंस कम्यूनिकेशन सोसायटी लखनऊ के रवि अग्रवाल ने खाद्य पदार्थों में मिलावट विषय पर प्रदर्शन दिये तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट न होने व उससे बचकर रहने के उपाय बताएँ इस मौके पर छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई विज्ञान मॉडलों प्रदर्शनी का अवलोकन कर हौसला अफजाई भी किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 गुरु प्रसाद सिंह काशी हिन्दू वि0 वि0,डॉ0 डी0पी0 सिंह,नारायण श्रीवास्तव,राज कमल श्रीवास्तव,डॉ0 विनय प्रकाश,जे0पी0 सिंह, सुधीर कुमार मिश्र , प्रेमचन्द्र सिंह,श्यामदेव यादव,अंजनी कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह,जेपी,कौशल चतुर्वेदी,पप्पू पाण्डेय,डां हवलदार यादव,अभिमन्यू चौबे,एच.एच.दूबे तथा क्षेत्र के अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।अंत में कोऑर्डिनेटर संजय कुमार चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।