विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

जमानियां।उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार को बीआरसी परिसर में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के द्वारा संचारी रोगों व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली में शामिल अंग्रेजी मीडियम प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर के छात्र एवं छात्राओं ने रैली के माध्यम से सभी को संचारी रोग के बारे में जगरुक किया।उपजिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान का मुख्य मकसद संक्रामक बीमारियों और दिमागी बुखार से होने वाली असमय मौतों को रोक लगाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत किया गया है।डॉ रुद्रकांत सिंह ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस मौके पर तहसीलदार आलोक कुमार, अरविंद कुमार सिंह, संतोष कुमार, मनोज कुमार तिवारी, सुभाष यादव, शहनवाज आदि लोग रहे।