विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

राहुल सिंह

मरदह। क्षेत्र के माता जीउती आदर्श इंटर कॉलेज रानीपुर गाजीपुर में “विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस” के अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा “माहवारी स्वच्छता प्रबंधन” की कार्यशाला का आयोजन किया गया था।जिसमें महावारी के दौरान स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता उत्पन्न करने का उद्देश्य था आज के समय में भी इनके साथ सामाजिक कलंक और अज्ञानता जुड़ी हैं।

इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप्पी तोड़ना और इनकी ओर समाज का ध्यान आकर्षित करना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था । हिंदुस्तान स्काउट गाइड की गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं और छात्राओं के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मासिक धर्म के बारे में बताई जाने वाली सबसे अच्छी जगह स्कूल है। जहां इस विषय को यौन शिक्षा एवं स्वच्छता से जोड़कर चर्चा की जा सकती है, इसके लिए जागरूक एवं उत्साही शिक्षकों की जरूरत है जो विद्यार्थियों को मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी दे सकें प्रियंका सिंह ने कहा कि पहले घर में बच्चियों की मांए ही इस बारे में अपनी सोच बदलें और इसके बारे में अपनी बेटियों को ठीक से बताएं ताकि उनकी बेटी को किसी के सामने शर्मिंदा ना होना पड़े और वह हर बात से जागरूक रहें क्योंकि मासिक धर्म कोई अपराध नहीं है बल्कि प्रकृति की ओर से दिया गया महिलाओं के लिए एक तोहफा है।श्रीमती सिंह ने मासिक धर्म के प्रति इंसान को अपनी चुप्पी तोड़ ने को कही क्योंकि आज के बदले परिवेश में लड़कियां बाहर निकल रही हैं,कभी पढ़ने के लिए तो कभी नौकरी करने के लिए। ऐसे में अगर वे मासिक धर्म को लेकर सकुचाति रहेगी तो वक़्त के साथ कैसे चल पाएंगी। कार्यशाला के अंत में जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने कहा कि आज भी हमारे समाज में मासिक धर्म को लेकर गलत सोच है।और ऐसे समय में लड़कियों को परिवार से अलग थलग कर दिया जाता है,मंदिर जाने व पूजा करने की मनाही होती हैं।रसोई में प्रवेश वर्जित होता है।यहां तक कि उनका बिस्तर अलग कर दिया जाता है और परिवार के किसी भी सदस्य से इस विषय पर बातचीत न करने की हिदायत दी जाती हैं जो कि समाज की एक गलत अवधारणा है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रामाधार यादव, प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय यादव, खरगू यादव, अशोक यादव, जय भीम, राम अनुज उपाध्याय, देवनाथ बिंद, राजू कुमार, यशवीर सिंह, अनिल भारद्वाज, गुलाब राम, आरती कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।