शबे बरात कल मनाई जाएगी

शबे बरात कल मनाई जाएगी

जमानियां। स्थानीय नगर के शाही जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मौलाना तनवीर रजा ने बताया कि शबे बरात कल (20 अप्रैल) को है और उन्‍होंने सभी से अपील किया है कि शबे बरात शांतिपूर्वक ढंग से मनाए। बताया कि अल्लाह की इबादत करें, अपने मर हू मीन के कब्रों पर जाएं। किसी तरह की कोई बद फेली जैसे पटाखे छोड़ना, रास्ते में शोर शराबा करना, बाइक स्टंट करना, यह सब गुनाह है। इस रात वे वह काम करें जिससे अल्लाह राजी होता है ऐसा कोई काम ना करें। जिससे किसी को भी आपसे तकलीफ हो। शबे बरात इबादत की रात है अल्लाह को राजी करने की रात है शबे बरात की सुबह रोजा रखे इसकी बड़ी फजीलत है। बताया कि मगरिब की नमाज के बाद लोग कब्रिस्तानों में पहुंचे। उन्होंने अपने बुजुर्गो की कब्रों पर रोशनी करें। इशा की नमाज के बाद लोग इबादत में मशगूल करें। नफिल नमाज अदा की जाएगी।