शहीद के घर पहुँचे क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष

शहीद के घर पहुँचे क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष

बिरनो। थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव निवासी बीएसएफ जवान गोपाल यादव की ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से देश के लिए शहीद हो गये। शहीद गोपाल यादव 43 बटालियन रोशन बाग जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में तैनात थे। वही शहीद गोपाल यादव के गांव फतेपुर में रोज शहीद के द्वार पर तमाम क्षेत्रीय लोग ढांढस बढ़ाने बनाने के लिए रोज लोग पहुंच रहे हैं।

शहीद गोपाल यादव सन 2010 में बीएसएफ में भर्ती हुआ और देश की सेवा में लग गया इसी दौरान आकाशी बिजली लगने के कारण मौके पर ही जवान की मौत हो गई।शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में 20 की संख्या में महासभा के सदस्य शहीद के घर पहुंचे। शहीद की माता सावित्री देवी व पत्नी सुनीता देवी तथा परिजनों को ढ़ाढ़स बढ़ाया।परिजनों ने बताया कि अभी 6 मई को ड्यूटी पर गए और कहते गए कि बड़े भैया की बेटी का कहीं पर अच्छा लड़का देख कर शादी करना है इस बार आऊंगा तो भतीजी का शादी करूंगा। यह बाते बोलते हुये परिजनों के ऑखों से ऑसू आ जा रहे थे। शहीद के परिजनों का कहना था कि हम राज्य सरकार से परिवार को गैस एजेंसी पेट्रोल पंप और एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं और केंद्र सरकार से शहीद का दर्जा भी मांग रहे हैं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग अगला कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने एक बात और कही कि आज एक देश का जवान शहीद हो जा रहा है लेकिन प्रदेश से कोई भी मंत्री शहीद परिवार के घर आना मुनासिब नहीं समझा और ना ही हमारे जिले के सांसद भी इस सहित परिवार के दुख में शामिल होने के लिए भी नहीं आए। शहीद की पत्नी रो रो कर यह भी कह रही थी कि आज जनपद में एक जिला पंचायत सदस्य की हत्या हो गई है तो वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ रहे हैं लेकिन उन्हें शहीद परिवार के घर आने का समय नहीं है। इस अवसर पर अंकित सिंह उर्फ गोलू सिंह, खरमंडल सिंह, प्रवीण सिंह बिट्टू, रोहित सिंह, रोशन सिंह, कान्हा सिंह, सुजीत सिंह, अमित सिंह आदि लोग रहे