जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव के पास गुरुवार की सुबह दस बजे मोटर साइकिल और साइकिल के आमने सामने की टक्कर में साइकिल सवार समाचार पत्र विक्रेता नगीना कुशवाह (32) पुत्र श्याम नारायण कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में परिजन नगीना को लेकर दिलदारनगर निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव को घर लेकर पहुंचे और दोपहर 12:37 बजे देवैथा दिलदारनगर मार्ग पर शव रखकर सड़क को मुआवजा की मांग को लेकर जाम कर दिए। कोतवाल दिलीप सिंह के समझाने पर एक बजे जाम समाप्त हुआ। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी नगीना रोज की भांति दिलदारनगर से अखबार लेकर देवैथा साइकिल से आ रहे थे। देवैथा गांव के पास स्थित बगीचे के सामने दिलदारनगर को जा रहा तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने सामने से टक्कर मार दिया। जिससे नगीना लहूलुहान होकर दूर गिर गए। मोटर साइकिल चालक भी घायल हो गया। लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन नगीना को लेकर दिलदारनगर निजी अस्पताल में पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही घायल मोटर साईकिल चालक शारुख का उपचार भी दिलदारनगर के निजी अस्पताल में हुआ।परिजन शव को लेकर घर पहुंच गए।शव देख पत्नी सुनीता और माँ सोना देवी दहाड़ मार कर रोने लगी।ग्रामीणों की भीड़ भी घर पर लग गयी।नगीना अपने पीछे तीन पुत्री रोशनी 10,उजाली 7 और ज्योती 5 तथा एक लड़का तेज प्रकाश 6 वर्ष को छोड़ कर चले गए। नगीना तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।अखबार बेच कर वह अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते थे।कोतवाली प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।