सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

मरदह(गाजीपुर)। लॉक डाउन थ्री में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सामाजिक दूरी के उल्लंघन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।नहीं हो पा रहा सामाजिक दूरी का पालन।बैंक कर्मी शाखा के बाहर तनिक भी सोशल डिस्टैन्ड का पालन नहीं करा पा रहे।

कर्मचारियों के लापरवाही प्रतिदिन देखने को मिल रही उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा।प्रतिदिन क्षेत्र के काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक पृथ्वीपुर सहित अन्य बैकों द्वारा खोले गये ग्राहक सेवा केंद्र सोशल डिस्टेन्ड का पालन करने व लोगों से कराने में असमर्थ हैं।क्षेत्र के बैंक शाखा प्रतिदिन इसकी धज्जियां उड़ा रहे है।प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे के करीब लेन देन शुरू किया जाता है जो दोपहर 2 बजे से पहले ही बंद हो जाता उपभोक्ता सुबह 7 बजे शाखा पर आकर लाइन लगा रहे।जिससे ग्राहकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।उपर से लाक डाउन का पालन भी नहीं हो रहा।काफी संख्या में गेट पर लगाए भीड़ अपने मनमाने तरीके से एकत्रित रह रही।यही नही बैंक के किसी कर्मचारियों के ऊपर लॉक डाउन का कोई असर नहीं था।और ना ही बैंक के कर्मचारी या पुलिस प्रशासन और नहीं जनता के ऊपर इस कोरोना जैसे वायरस की बीमारी का भय हैं।बेचारी पुलिस के मौजूदगी में खुलेआम सोशल डिस्टैन्ड की धज्जियां उड़ाई जा रही है।बैको की लापरवाही स्थानीय पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।