हिन्दू पी.जी.कॉलेज निर्वाचन साक्षरता क्लब ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

हिन्दू पी.जी.कॉलेज निर्वाचन साक्षरता क्लब ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पी.जी.कॉलेज ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स-रेंजर्स एवं एन. सी.सी.कैडेट्स व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संगोष्ठी कर उन्हें मतदाताओं में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय प्रभारी एवं राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल सिन्हा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया।
उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए डॉ. सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और अच्छे प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतदाता की पहचान कर उन्हें अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित करने की पुनीत जिम्मेदारी निभाने का जिम्मा मैं आप युवक, युवतियों के मजबूत कंधे पर सौपता हूं। आप लोग यह सुनिश्चित करें कि मतदान के समय सूची में नामांकित एक भी व्यक्ति आपके आसपास का मतदान करने से वंचित न रह जाय। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने का पर्व है जिसमें अपने कर्तव्य का समुचित निर्वहन हम सब की जिम्मेदारी है।
मतदान के महत्व पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.शरद कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यकम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, रोवर्स प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह, एन. सी.सी. ए. एन. ओ. लेफ्टिनेंट डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी ने भी संबोधित किया। लेफ्टिनेंट ए. पी.तिवारी के निर्देशन में एन. सी.सी.कैडेट्स अपने गांव, मुहल्ले में मतदान हेतु लोगों को प्रेरित कर लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान करेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा नामित कैंपस अम्बेसडर स्वयं सेवक चंद्रलोक शर्मा व उनकी टीम विभिन्न ग्राम पंचायतों व नगर कस्बों में मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करेंगे। रोवर्स प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह ज़मानियां से सटे चंदौली क्षेत्र में यह कमान संभाल रहे हैं।
मतदाताओं को निर्वाचन के प्रति साक्षर एवं जागरूक करने के उद्देश्य से स्टेशन बाजार में रैली का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने बाजार परिक्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लक्ष्य से नारे लगाए एवं अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉ.(श्रीमती) नीतू सिंह,मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, वसुनिल कुमार चौरसिया,विरेन्द्र विश्वकर्मा, अंकिता, आकांक्षा प्रजापति, रूबी ख़ातून, रितिका शर्मा, हरिओम जायसवाल, दुर्गेश कुमार, अनिल कुमार, मुहम्मद नवशद , प्रदीप कुमार सिंह, सिमरन निगम, पूजा कुमारी, अनिल कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।