गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 मे शत-प्रतिशत मतदान हेतु शनिवार को राइफल क्लब सभागार में मतदाता जागरूकता (स्वीप )के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी के.बालाजी के अध्यक्षता में में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद के सम्मानित उद्यमी एवं व्यापारी बन्धु व शापिंग मॉल के प्रबन्धक उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 19 मई 2019 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन का मतदान होना है जिसमे शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगो में जागरूकता लाना आवश्यक है जिसके लिए आज यह बैठक की गई है। उन्होने समस्त व्यापारियों , उद्यमियो, शापिंग मॉल के प्रबंधको, पेट्रोल पंप स्वामियों से अपील किया है कि वो मतदाता जागरूकता में बढ़-चढ़ हिस्सा ले और भारत को एक मजबूत लोक तंत्र बनाने के लिए 19 मई 2019 को अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु आम जनमानस को जागरूक करने में मदद करें।
उन्होने कहा कि मतदान दिवस को एक विशेष उत्सव के रूप मे लिया जाय न कि किसी पार्टी विशेष की तरफ से अपील किया जाय। उन्होने पेट्रोल पंप स्वामियों से अपील की कि वे अपने-अपने पेट्रोल पंपो को सजाते हुए मतदाता
जागरूकता हेतु पर्ची पर नीचे 19 मई 2019 को मतदान करें का मुहर लगाने ,जनपद के होटल, रेस्टोरेन्ट, मोटेल में 2×4 का बैनर/स्टीकर का स्टैण्डिग बैनर लगाया जाय। चाय-पान की दुकानो पर 60 से 80 वर्ष के मतदाताओ को जागरूकता हेतु बैनर लगाया जाय, बाजार में रिक्शे पर बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने, समस्त दुकानदार से कैरीबैग में मतदाता जागरूकता की दी गयी पर्ची को सामान के डालकर प्रचार-प्रसार करने की अपील की साथ ही बताया कि पिछले बार के चुनाव की अपेक्षा इस बार सातो विधान सभा में ई0वी0एम0 मशीन के साथ वी0वी0पैट का प्रयोग किया जा रहा है।जिसमें मतदाता को यह विश्वास हो जायेगा कि वो जिसको वोट किया है वो उसी को गया है । वीवीपैट के माध्यम से मतदाता द्वारा जिस प्रत्याशी को वोट दिया जायेगा उसमें प्रत्याशी का क्रमांक ,नाम एंव चुनाव चिन्ह की पर्ची 07 सेकेण्ड के लिए वीवीपैट मे दृश्यमान होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, स्वीप से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं जनपद के समस्त उद्यमी, व्यापारी, पेट्रोल पंप व दुकानदार स्वामी, एंव शापिंगमॉल के प्रबन्धक उपस्थित थे।