1अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनाया जायेगा स्वच्छता पखवाड़ा

1अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनाया जायेगा स्वच्छता पखवाड़ा

ग़ाज़ीपुर। जनपद में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके तहत सोमवार को नोडल अधिकारी डॉ के के वर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। स्वच्छता पखवाड़ा जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सभी विकास खंडों और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जाएगा।

डॉ के के वर्मा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान चिकित्सा इकाई तथा समुदाय स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके संचालन के लिए ब्लॉक स्तर पर टीम भी गठित की गयी है। इसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, डीपीएमयू, बीपीएमयू, रोगी कल्याण समिति एवं स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों के अलावा ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहीं आशा, एएनएम, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य के साथ ही अन्य लोगों को सम्मिलित किया जाना है।

पखवाड़े के दौरान शौचालयों का उपयोग करने के लिए जन जागरूकता, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी के साथ ही ग्राम सभा में हैंड वाश के महत्व को बताया जाएगा, स्वच्छता संबंधी कैंप और रैली का आयोजन किया जाएगा। पोस्टर, रंगोली तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, सामुदायिक स्तर पर नुक्कड़ नाटक, बाल राइटिंग, चिकित्सा इकाई स्तर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन, कम्युनिटी स्तर पर सैनिटेशन डे एवं श्रमदान का आयोजन, जन जागरूकता हेतु लिक्विड एवं सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट डे का आयोजन किया जाएगा।

प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हेतु पर्यटक स्थलों, पार्क, नदियों एवं बस स्टैंड के सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार – प्रसार किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में इनडोर प्लांट तथा ई-फाइल के उपयोग हेतु पहल करना, जनसमुदाय में जल सैनिटेशन एवं हाईजीन तथा प्रदूषण को कम करने हेतु जनचर्चा करना, किशोरियों में सेनेटरी नैपकिन के उपयोग तथा डिस्पोजल पर चर्चा तथा समुदाय में वेक्टर कंट्रोल डे पर विशेष जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा।

डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसलटेंट वसीम सिद्दीकी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के लिए तिथि निर्धारित की गई है जिसमें 1 अप्रैल को पखवाड़े का शुभारंभ एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। 15 अप्रैल तक ग्रामीण स्तर पर द्वी सा प्ताहिक अभियान का शुभारंभ हुआ। 2 से 13 अप्रैल तक कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत प्रदेश की समस्त चिकित्सा इकाइयों का इंटरनल एसेसमेंट तथा गैप क्लोजर का कार्यक्रम चलेगा। 2 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों के साथ स्वच्छता सभा का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े की प्रतिदिन की गतिविधियों की फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 14 अप्रैल को चिकित्सा इकाइयों के इंटरनल असेसमेंट का तुलनात्मक परीक्षण होगा और 15 अप्रैल को विजिट कार्य करने वाले चिकित्सा इकाइयों को अवार्ड प्रदान किया जाएगा।