जमानिया। क्षेत्र के सब्बलपुर बाड़ स्थित मलाह बस्ती में मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात कारणों से 15 रिहायसी झोपड़ी जल कर राख हो गयी। जिसमे रखा घर गृहस्थी का सामान भी जल गया और आग को बुझाने में मनाकी पत्नी गिरधारी और मालती पत्नी गोरख मामूली रूप से झुलस गयी। आग पर करीब 4 बजे काबू पाया जा सका।
ग्रामीणों के अनुसार मनाकी ने बताया कि धनेजर की रिहायसी झोपड़ी में अचानक धुंआ उठा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर अगल बगल की रिहायसी झोपड़ियों को भी अपने जद में ले लिया। विकराल आग को देख अगल बगल से लोगो ने पानी डाल आग को काबू करने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और तहसील प्रशासन को दी। जिस पर मौके पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों की सहायता से करीब दो घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आगजनी मे धनेजर पुत्र शंकर की दो झोपड़ी 10 हजार नगद, 10 थान गहना, 3 कुंतल गेहू, एक कुंतल चावल सहित घर गृहस्थी का सामान जल गया। मुन्ना पुत्र शंकर की एक झोपड़ी, मैनेजर पुत्र शंकर की एक झोपड़ी, गोरख की एक झोपड़ी, 10 कुंतल अनाज, राकेश पुत्र गोरख की एक झोपड़ी, जगरदेव की दो झोपड़ी 15 कुंतल अनाज, डीजल इंजन, चारा मशीन, बीरबल प्रवीण साहब पुत्र जगरदेव की एक झोपड़ी, मंजू पत्नी जंगली कु एक झोपड़ी आदि के साथ घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। आगजनी की सूचना पर हल्का लेखपाल रूपेश रंजन सिन्हा ने मौके मुआयना कर तहसील में रिपोर्ट सौंपी। इस सम्बंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीणों को मुआवजा दिलाया जाएगा।