21 प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन फार्म

21 प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन फार्म

गाजीपुर। सातवें एवं अन्तिम चरण के मतदान के लिए 75-गाजीपुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु प्रत्यशियों के नामांकन के अन्तिम दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट न्यायालय कमरा नं0 एक में 09 प्रत्याशियो द्वारा अपना नामांकन फार्म भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी के समक्ष प्रस्तुत किया । नामांकन के अन्तिम दिन तक कुल 21 प्रत्याशीयों द्वारा नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया चुका है।

प्रथम नामांकन फार्म निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार कन्नौजिया पुत्र सीता राम, उम्र 39 वर्ष, मुहल्ला-मोहन पुरवा, पोस्ट-पीर नगर, जिला गाजीपुर द्वारा 01 सेट में दिया। दूसरा नामांकन भारतीय जन नायक पार्टी से प्रत्याशी राजेश पुत्र लल्लन, 47 वर्ष ग्राम-गड़हीचक जहरूल्ला-1, पोस्ट व तहसील जमानियां जिला गाजीपुर ने एक सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। तीसरा नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी सुहेब अंसारी पुत्र सिबगतुल्लाह अंसारी, 28 वर्ष , जमालपुर-2 शेखटोला,यूसुफपुर मोहम्मदाबाद, जिला गाजीपुर ने 01 सेट नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। चौथा नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी हृदय नारायन पुत्र स्व0 बासदेव, 56 वर्ष पता ग्राम-मोलनापुर उर्फ ताल गॉव पो0 व तहसील जखनियॉ गाजीपुर ने 01 सेट नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। पांचवा नामांकन नेशनल एजुकेशन नन्दलाल पार्टी से नन्दलाल पुत्र स्व0 राम लच्छन, 51 वर्ष ग्राम-हेतिमपुर, लंगड़पुर पो0-महाराजगंज जिला गाजीपुर ने 01 सेट नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। छठां नामांकन प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से राजेश पुत्र इन्द्रबहादुर, 36 वर्ष ग्राम-खरौना, पो0-रामपुर जनपद गाजीपुर ने 01 सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। सातवां नामांकन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से संतोष कुमार यादव पुत्र बाढ़ू, 38 वर्ष ग्राम-पोस्ट चौरा जिला गाजीपुर ने 01 सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। आठवां नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी लालचन्द्र सोनकर पुत्र स्व0राम नाथ सोनकर, 37 वर्ष मुहल्ला-बद्धुपुर उर्फ मालवीय नगर, सैदपुर बाजार, तहसील सैदपुर जिला गाजीपुर ने एक सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। नौवां एवं अन्तिम नामांकन राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी से सोहित यादव पुत्र  रूखानी यादव, उम्र 34 वर्ष, ग्राम-सौरा पोस्ट-कन्धरापुर जिला आजमगढ़-276135 ने एक सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया।