25 अप्रैल को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवस

25 अप्रैल को मनाया जायेगा विश्व मलेरिया दिवस

ग़ाज़ीपुर। 25 अप्रैल को पूरे विश्व में मलेरिया दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य जनसमुदाय को मलेरिया के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक करना है। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के मलेरिया विभाग, अपर निदेशक मलेरिया द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर पूरी तैयारी में जुटा गया है।
इस दिवस पर मलेरिया रोग के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के माध्यम से जनपद में जागरूकता रैली निकाली जाएगी। “हर रविवार मच्छर पर वार” का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से कराया जाएगा जिसमें जनसामान्य को सप्ताह में एक दिन कूलर एवं भरे हुये पात्रों आदि से जल निकालकर और सुखाकर पुनः प्रयोग में लाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया संवेदीकरण की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ॰ बेदी यादव ने बताया कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा जिसके लिए जनमानस में मलेरिया रोग के संबंध में जागरुकता पैदा करने और रोकथाम हेतु सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि यह दिन इस बात के लिए भी पहचाना जाता है कि मलेरिया के नियंत्रण हेतु किस प्रकार के वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। मलेरिया ‘प्रोटोजुअन प्लाज्मोकडियम’ नामक कीटाणु मादा एनोफिलीज मच्छर के माध्यम से फैलता है जिससे हर साल कई लाख लोग अपनी जान गवाँ देते हैं।
उन्होंने बताया कि जनसमुदाय को मच्छर के प्रजनन स्थलों तथा जल पात्रों को खाली कराने कूलर, जल के टैंक, गमले पशु पक्षियों के पीने के पात्र एवं प्रयोग में नही आने वाली सामग्री तथा नारियल के खोल, प्लास्टिक की बोतल एवं अन्य सामग्री को समाप्त किए जाने के बारे में भी बताया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिले में साल 2015 में मलेरिया के कुल 109 मरीज पाये गए थे। वहीं 2016 में 80 मरीज, 2017 में 76, 2018 में 27 मरीज मिले थे जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर सफलतापूर्वक किया गया।