जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार स्थित यूनियन बैंक से साइबर अपराध के द्वारा 45700 रुपया निकाल लिये जाने पर खातेदार काफी हैरान व परेशान हो गया। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री भारत को डिजिटल इंडिया बनाने की प्रयास कर रहे है।
वही दूसरी तरफ साइबर अपराध से जुड़े लोगो द्वारा खातेदारों के खातों से धनराशि निकाल ली जा रही है। जिसके चलते खातेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हम बात कर रहे है,चंदौली निवासी फिरोज पुत्र इसराइल ग्राम ककरैत पोस्ट ओवरचक तहसील जिला चंदौली का मूल निवासी है,फिरोज का खाता जमानिया स्टेशन पर यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया खाता का खाताधारक है, फिरोज अपने को खाता संख्या से सम्बद्ध कराया था।फ़िरोज का का मोबाइल नंबर दिनांक 22.1.19 को बंद बताने लगा,फिर सिम सेन्टर पर जाने से पता चला कि विनोद प्रसाद पुत्र भोला प्रसाद दादुनागर परवाटोली वार्ड नं 16 जिला औरंगाबाद बिहार के रहने वाले ने सिम को ट्रान्सफर कर लिया है। फिरोज ने बताया कि बुधवार को बैंक पहुचं कर यह जानने की कोशिश किया। कि खाते में कितना धनराशि जमा है। तो बैंक कर्मी ने बैंक खाते की जाँच की तो पता चला कि आपके खाते में रुपए नही है। दिनांक 25.01.19 को ही फ़िरोज के खाता से 45700 उक्त व्यक्ति के द्वारा निकाल लिया गया