जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के ताजीपुर मांझा गांव के बांड में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमें 7 मवेशी और 7 रिहायसी झोपडी जल कर राख हो गयी। जिसमें 7 मवेशी की मौत हो गयी और तीन झुलस गयी।
ग्रामीणों के अनुसार गांव के बांड में अज्ञात कारणों से पहले इन्द्रदेव यादव के रिहासी झोंपड़ी से धूआ निकलने लगा। जिसके बाद लोग उस ओर मौके पर लपके और अभी कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। एक के बाद एक आग ने 7 रिहायसी झोपडीयों को अपने आगोश में ले लिया। पिडित इन्द्र देव यादव ने बताया कि दो झोपडी, एक भैस, एक पडीया, एक बछडा सहित अनाज, घर गृहस्थी का सामान आदि जल कर राख हो गया। वही दरोगा यादव की 3 रिहायसी झोंपड़ी, एक गाय, एक बछिया, अनाज, मुलायम यादव की दो झोपडी, 2 बकरी, एक पाडी, अनाज, घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना हल्का लेखपाल, दमकल और कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंचे तहसील के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक ने मौका मुआयना किया। जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर तहसील में सौंपी। जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने बताया कि दमकल के मौके पर न पहुंचने से अधिक नुकसान हुआ है। दमकल के न पहुंच जाने अधिक नुकसान हुआ है। वही पशु चिकित्सक डां अरूण कुमार ने सभी मृत पशुओं का परिक्षण किया और रिपोर्ट सौंपी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट आ गयी है। सभी पिडितों को रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा की धनराशि जल्द ही उनके खाते में भेज दी जाएगी।