क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने किया पिंक बूथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण दिए जरूरी दिशा निर्देश

क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने किया पिंक बूथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण दिए जरूरी दिशा निर्देश

जमानियां। महिला अपराध से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए मिशन शक्ति योजना के तहत विकासखंड तिराहे के पास राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने पिंक बूथ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसका निरीक्षण क्षेत्राधिकारी द्वारा मंगलवार को किया और कार्य देख संतुष्टि जाहिर की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्माण से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए और कहा कि पिंक बुथ से ही महिला अपराध से जुड़ी शिकायतों एवं दर्ज मुकदमे का निपटारा होना है। जिस कारण से  पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, शौचालय व दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की समुचित व्यवस्था यहां सुनिश्चित करें। क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पिंक बूथ की मॉनिटरिंग कोतवाली प्रभारी करेंगे। यहां पिंक बुथ बनने से महिलाओं को राहत मिलेगी और अपराध में कमी आएगी। इसके साथ ही महिला संबंधित अपराध के विवेचना में भी तेजी आएगी। उन्होंने निर्माण कार्य को देख संतुष्टी जाहिर की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव‚ अरुण कुमार यादव‚ रतन‚ परवीन आदि मौजूद रहे।