गर्मी के मौसम में ये 7 बीमारियां, इनके लक्षण देखते ही करें बचाव के उपाएं। डा, रवि रंजन
गाजीपुर के ज़मानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया की गर्मी के मौसम में कई सीजनल बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। ऐसे में इस मौसम में जरा सी लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर चस्पा करते केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा, रवि रंजन और स्वास्थ्य कर्मी सुबास गुप्ता। बता दें कि गर्मी के मौसम में अपनी सेहत का विशेष खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। वैसे तो हर मौसम में कोई ना कोई छोटी मोटी बीमारियां किसी को भी हो सकती हैं। लेकिन गर्मी का मौसम अपने साथ कई खतरनाक बीमारियां लेकर आता है। डा, रवि रंजन ने बताया कि इस मौसम में जरा सी लापरवाही करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि दरअसल कुछ बीमारियां हैं जो मौसम के अनुसार ही होती हैं जैसे विंटर में कोल्ड, कफ, फ्लू कॉमन सिंपटम हैं। वैसे ही मॉनसून आते ही डेंगू, मलेरिया आदि का खतरा बढ़ जाता है। उसी प्रकार गर्मियों में डायरिया, फूड पॉयजनिंग आदि होने की संभावना बहुत अधिक रहती है। यही नहीं, इस मौसम में ही तेज धूप और पसीने की वजह से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन आदि से भी लोग बीमार हो सकते हैं। रंजन ने बताया कि कि गर्मियों में इन सिजनल बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इस दौरान एक डायरिया मरीज का इलाज करते चिकित्सक। पोस्टर चस्पा करते साथ ही एक डायरिया मरीज का इलाज करते चिकित्सक डा, रवि रंजन।