कार्रवाई : हत्या में नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कार्रवाई : हत्या में नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुल हकीम उर्फ चकिया गांव में में हुई हत्या की घटना के मुख्य आरोपी व और भी नामजद अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
बता देकी अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जमानियाँ मे दिनांक 23.07.2024 को पंजीकृत मु०अ0सं० 196/2024 धारा 103(1)/ 238 बीएनएस मे नामजद अभियुक्तगण 1.संतोष बिन्द पुत्र सहातिम बिन्द 2. महातिम बिन्द पुत्र नखडू बिन्द 3. फुलहरी पत्नी महातिम बिन्द 4. धनसीरा पत्नी दीना बिन्द समस्त निवासीगण चकियाँ थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर को दिनांक *24.07.2024″ को थाना जमानियाँ पुलिस टीम द्वारा समय करीब *22.30 बजे व* दिनांक $25.07.2024* को समय करीब *10.40 बजे* गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षेप्त विवरण-
दिनांक 23.07.2024 को वादी मुकदमा श्री सहातिम बिन्द पुत्र नखड्ब बिन्द निवासी ग्राम चकिया थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर द्वारा अपनी पुत्री यशोदा उम्र करीब 15 वर्ष की हत्या अपने पुत्र/ अभियुक्त संतोष द्वारा गड़ासा से मारकर हत्या कर देनेव अभियुक्तगण महातिम, फुलहरी व धनसीरा द्वारा साक्ष्य मिटाने व घटना में शामिल होने के सम्बन्ध में प्रा०पत्र दाखिल किया गया । दाखिला प्रा०पत्र के आधार पर थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर मे मु०अ0सं0 196/2024 धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम 1. संतोष बिन्द पुत्र सहातिम बिन्द 2. महातिम बिन्द पुत्र नखडू बिन्द 3. फुलहरी पत्नी महातिम बिन्द 4. धनसीरा पत्नी दीना बिन्द निवासीगण चकिया थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर बतफ्तीशी प्रभारी निरीक्षक श्री अशेषनाथ सिंह के पंजीकृत हुआ । नाम व पता आभियुक्तगण- 1. संतोष बिन्द पुत्र सहातिम बिन्द 2. महातिम बिन्द पुत्र नखडू बिन्द 3. फुलहरी पत्नी महातिम बिन्द 4. धनसीरा पत्नी दीना बिन्द निवासीगण चकिया थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर । बरामदगी का विवरण- 1.आला कत्ल गड़ासा लोहे का
आपराधिक इतिहास- मु०अ०सं0 1 96/2024 धारा 103(1)/ 238 बीएनएस थाना जमानियाँ जनपद गजीपुर गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम 1.प्रभारी निरीक्षक श्री अशेषनाथ सिंह थाना जमानियाँ जनपद गजीपुर 2.उ0नि0 श्री सुरेश कुमार मौर्य थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर। 3. का0 शाहिद खान थाना जमानियाँ गाजीपुर । 4.का0 जयप्रकाश थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर – 5.म0आ0 साक्षी सिंह थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर मौजूद रहे।