जमानियां । कोतवाली क्षेत्र में स्थित बैंकों का क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण कर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। बैंकों के सीसीटीवी कैमरों, सिक्यूरिटी, अलार्म और गार्ड की तैनाती जैसी चीजों को देखा और बैंकों को सुरक्षा के साधन दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक , सहित अन्य बैंक आदि में प्रवेश किए और लोगों की जांच-पड़ताल की।
जांच के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय ने सभी बैंकों में लगे सिक्यूरिटी अलार्म को बजाकर देखा और सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि बैंक में बिना काम से अगर कोई भी घुसता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे। मौके पर मौजूद बैंक सुरक्षा में तैनात गार्ड को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैंक के गार्ड को उन्होंने समय पर बैंक पहुंचने और बैंक बंद होने पर ही वहां से प्रस्थान करने का निर्देश दिया। बैंक के अगल-बगल व सामने के दुकानों का भी ने निरीक्षण किया। इतना ही नहीं क्षेत्राधिकारी
ने एटीएम की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम करने, सुरक्षा उपकरणों को समय-समय पर आधुनिक बनाने एवं अपडेट करने की बात शाखा प्रबंधक से की।